अमरनाथ गुफा (Amarnath Cave) के पास शुक्रवार शाम बादल फटने (Cloudburst) से आई बाढ़ में तीन महिलाओं समेत 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।

वहीं करीब 48 श्रद्धालु घायल हैं। इसके साथ ही कई यात्री अभी भी लापता हैं। वहीं उत्‍तराखंड के कई तीर्थयात्री भी प्रभावित इलाकों में फंसे हुए हैं।

इस बारे में मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री और रक्षा मंत्री से बात की है। एनएआई न्‍यूज एजेंसी के मुताबिक सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उत्तराखंड के लोग भी अमरनाथ के बादल फटने (Cloudburst) से प्रभावित इलाकों में फंसे हुए हैं, हम उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। कहा कि मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और उनके एलजी मनोज सिन्हा से भी अनुरोध करूंगा कि उन्हें बचाने के लिए हर संभव व्यवस्था करें।

वहीं मुख्‍यमंत्री धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से भी इस मामले को लेकर फोन पर बात की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *