Categories: Uncategorized

उत्तराखंड: अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर में एसओजी और पुलिस की टीम ने जंगल में छापा मार कर अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

मौके से दस अवैध तमंचे भी बरामद किए गए हैं। साथ ही धंधे में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, एसओजी को गदरपुर के आर्यनगर में अवैध असलाह बनाने वाली फैक्ट्री के बारे में सूचना मिली। पुलिस की पुष्टि में सूचना सही निकली। पुलिस को यह भी पता चला कि कुख्यात तस्कर दर्शन सिंह इस धंधे का मास्टर मांइड है। इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिये एसओजी व पुलिस की टीम ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया।

आरोपियों की धरपकड़ के लिये तीन टीमें गठित की गईं। शनिवार रात को तीनों टीमों की ओर से एक साथ गदपुर के आर्यनगर के जंगल में स्थित अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा गया। पुलिस ने मौके पर से तस्करों का सरगना दर्शन सिंह के अलावा मेहर सिंह व महेन्द्र सिंह निवासी गुलाब का मजरा, केलाखेड़ा, उधमसिंह नगर को दबोच लिया।

आरोपी वन विभाग की चौकी के पास एक खेत में लंबे समय से अवैध असलाह बनाने का धंधा कर रहे थे। मौके पर से कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठा कर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने 10 अवैध तमंचे भी मौके से बरामद किये हैं। पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी अवैध हथियारों की तस्करी रूद्रपुर, गदरपुर, दिनेशपुर, हल्द्वानी, रामपुर में करते रहे हैं। पांच हजार रुपये में तमंचा व 15 हजार रुपये में बंदूक की आपूर्ति करते थे।

फरार आरोपियों में धर्मेन्द्र सिंह, काका निवासी कलकत्ती, गदरपुर व गुरनाम सिंह शामिल हैं। पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और उन पर कई आबकारी व शस़्त्र अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने खुलासा किया कि गिरोह का सरगना दर्शन सिंह अवैध असलाहों के निर्माण के मामले में पांच बार पहले भी जेल की हवा खा चुका है। पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।

kantapkhabar

Recent Posts

टनकपुर-चंपावत हाईवे पर देखते ही देखते खाई में जा गिरा ट्रक, तस्वीर देख दहल जाएगा आपका दिल

टनकपुर-चंपावत हाईवे पर देखते ही देखते खाई में जा गिरा ट्रक, वीडियो देख दहल जाएगा…

1 day ago

उत्तराखंड: रुड़की में फास्ट फूड रेस्टोरेंट में बवाल, सांभर में निकली मरी हुई छिपकली, वीडियो वायरल

उत्तराखंड के रुड़की में एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट में सांभर से मरी हुई छिपकली निकली

3 days ago

उत्तराखंड: पहाड़ों पर सीजन की पहली बर्फबारी, सफेदी से ढक गई चोटियां

देवभूमि उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया…

1 week ago

वीडियो: केदारनाथ जाने वाले सावधान, रास्ते में अचानक गिर रहे हैं पहाड़, 5 की मौत

सोनप्रयाग क्षेत्र में केदारनाथ धाम मार्ग पर हुए भूस्खलन में वहां से गुजर रहे यात्री…

1 week ago

Kedarnath घाटी के लिए फ्री हेलीकॉप्टर सेवा! जानें किन लोगों को मिलेगा लाभ, क्यों शुरू की गई ये सेव

केदारनाथ के लिए फ्री हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी। केदारनाथ में व्यवसाय करने वालों को ये…

2 weeks ago

उत्तराखंड में अवैध मदरसे होंगे ब्लैकलिस्ट

उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ अब मदरसा बोर्ड ने सख्त रुख अपनाया है। मदरसा…

2 weeks ago