उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट! नैनीताल के इस स्कूल के 85 छात्र मिले पॉजिटिव, लिया गया ये बड़ा फैसला

देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना का कहर फिर से बढ़ने लगा है। नैनीताल जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है। जहां एक साथ 85 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले के सुयालबाड़ी (Suyalbari) में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (Jawahar Navoday School) में एकसाथ 85 छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से हड़कंप मचा गया है।

एक साथ 85 छात्रों के संक्रमित पाए जाने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। फिलहाल सभी बच्‍चों को स्‍कूल में ही आइसोलेट किया गया है। अब तक कुल 96 बच्चों में कोरोना (Coronavirus) के लक्षण मिले हैं। वहीं क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सौनगांव में तैनात शिक्षक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *